अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मियां हो रही तेज

अधिवक्ता संघ के चुनाव की सरगर्मियां हो रही तेज

स्वतंत्र प्रभात 
अतर्रा/बांदा।

अधिवक्ता संघ का चुनाव बार काउंसिल के दिशा निर्देश के बाद आगे ही बढ़ता जा रहा है उत्तर प्रदेश बर काउंसिल 33 अधिवक्ताओं की लिस्ट जिनका अतर्रा के अलावा अन्य बार एसोसिएशन के सदस्य हैं उनको मतदाता सूची से बाहर रखते हुए चुनाव कराने के निर्देश जारी किए हैं जिस पर अधिवक्ताओं में खलबली मच गई लगभग तीन दर्जन अधिवक्ता जिनके बांदा व इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रैक्टिस स्थान भरने पर उनको चुनाव से बाहर रखने के निर्देश दिए। अधिवक्ताओं ने आम सभा की बैठक कर जल्द से जल्द बार काउंसिल शपथ पत्र भेजने की बनाई रणनीति।


अतर्रा अधिवक्ता संघ का चुनाव बर काउंसिल के लगातार निर्देश के बाद निर्देश आने पर उलझता ही जा रहा है चुनाव की आस लगाए प्रत्याशी व मतदान में रुचि रखने वाले अधिवक्ताओं में निराशा का माहौल होता जा रहा है सोमवार को उत्तर प्रदेश बर काउंसिल द्वारा पूर्व में अधिवक्ताओं की सूची जारी कर चुनाव कराने के निर्देश के बाद एक ऐसी सूची जारी की जिसमें लगभग तीन दर्जन अधिवक्ता ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश बर काउंसिल का फॉर्म भरते समय प्रेक्टिस से स्थान अतर्रा की जगह बांदा और इलाहाबाद भर दिया जिस पर उत्तर प्रदेश बर काउंसिल ने संज्ञान लेते हुए उन सभी अधिवक्ताओं को स्थानीय मतदाता सूची अतर्रा से बाहर करने के निर्देश देते हुए।

शेष लगभग 140 अधिवक्ताओं में मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए सूची को देखकर अधिवक्ताओं में खलबली मच गई क्योंकि ज्यादातर अधिवक्ता ऐसे हैं जो अतर्रा में ही नियमित व्यवसाय कर रहे हैं आम सभा की बैठक अधिवक्ताओं ने आनंन फानन सोमवार को आयोजित किया और जल्द ही सभी अधिवक्ताओं से शपथ पत्र उत्तर प्रदेश बर काउंसिल के नाम कि वह अतर्रा में ही नियमित व्यवसाय करते हैं देकर सूची में संशोधन कराए जाने की रणनीति बनाई ज्यादा करदी वक्ताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश बर काउंसिल का फॉर्म भरते समय उन्होंने प्रैक्टिस का स्थान बांदा या अन्य जगह डाल दिया जबकि वह वर्षों से नियमित व्यवसाय अतर्रा भी कर रहे हैं

जिसको लेकर संघ के पदाधिकारी जल्द से जल्द सभी का शपथ पत्र उत्तर प्रदेश बार कौंसिल अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करेंगे अधिवक्ता संघ के ईल्डर कमेटी चेयरमैन विनोद तिवारी ने जल्द से जल्द शपथ पत्र उनके पास जमा करने की अपील की है ताकि बार काउंसिल भेजा जा सके श्री तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश बर काउंसिल द्वारा जो सूची जारी हुई है वह टूटी पूर्ण है जल्द से जल्द सभी अधिवक्ताओं के शपथ पत्र बार काउंसिल में दाखिल कर सूची को संशोधित कराया जाएगा बैठक में अधिवक्ता संघ के महासचिव बृजमोहन सिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़ श्याम बाबू गुप्ता मनोज श्रीवास्तव सूरज बाजपेई संजय श्रीवास्तव संतोष द्विवेदी राजेंद्र गुप्ता राममिलन कुशवाहा विपिन कुमार मिश्रा राजेश सिंह मंगल सिंह विनय मिश्रा विनय सिंह आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel