न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल में तथाकथित झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से एक मरीज ने दम तोड दिया

 न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल में तथाकथित झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से एक मरीज ने दम तोड दिया

स्वतंत्र प्रभात 
लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद के महेवागंज कस्बे में अवैध रूप से  संचालित प्राइवेट अस्पताल में मरीजों की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों भी महेवागंज कस्बे के न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से एक मरीज ने दम तोड दिया है। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया, लेकिन अस्पताल संचालक के बुलावे पर आई महेवागंज पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद के महेवागंज कस्बे मे पुलिस चौकी के पास गली में न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल नाम से एक प्राइवेट अस्पताल बीते कई सालों से संचालित हो रहा है। जहां तथाकथित झोलाछाप डॉक्टर मरीजों के जीवन के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं। इस अस्पताल का न तो अभी तक रजिस्ट्रेशन हुआ है और न ही यहां कोई एमबीबीएस डॉक्टर बैठते हैं। लेकिन इसके बावजूद इस अस्पताल में गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज चल आर्थिक शोषण किया जा रहा है। 
 
बीते दिनों भी बहराइच जनपद से 40 वर्षीय एक मरीज अपना इलाज कराने के लिए न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल आया था। जहां न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉ अजहर उस्मानी ने मरीज को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। बताते है कि दो दिन तक मरीज का इलाज चलता रहा, इसी दौरान डाक्टर अजहर उस्मानी के गलत इलाज से मरीज की हालत बिगड़ गई तथा चंद पलों में ही मरीज ने दम तोड दिया। यह देख अस्पताल संचालक के होश उड़ गए।
 
अस्पताल संचालक ने खुद को बचाने के लिए आनन-फानन में एक प्राइवेट एंबुलेंस बुला ली तथा आक्सीजन लगाकर मरीज के शव को जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल से लौटे आक्रोशित परिजनों ने न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल आकर तथाकथित डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। यह देख अस्पताल संचालक के हाथ पांव फूल गए। तब अस्पताल संचालक अजहर उस्मानी ने पुलिस को बुला लिया। जहां पुलिस ने मृतक मरीज के परिजनों पर दबाव बना कर दोनों पक्षों में सुलह करा पूरा मामला रफा-दफा कर दिया।
 
गौरतलब है कि महेवागंज कस्बे के न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल में पूर्व में भी डाक्टर की लापरवाही के चलते कई मरीजों की जान जा चुकी है। लेकिन खीरी जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अफसर इन जानलेवा प्राइवेट अस्पतालों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। जिसके चलते इस प्राइवेट अस्पताल में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फिलहाल अब देखना यह है कि खीरी जनपद के सीएमओ डॉ संतोष कुमार गुप्ता अवैध रूप से संचालित न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल के काले कारनामों को स्वत: संज्ञान में लेते हुए अस्पताल के विरूद्ध क्या कार्रवाई करते हैं ?
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel