आखिर उप निबंधक कार्यालय के जर्जर भवन का कब होगा कायाकल्प
On
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर।
किराए के भवन में संचालित होते-होते जिलाधिकारी की कृपा से उप निबंधक कार्यालय भीटी तहसील के परिसर में तहसील भवन में आ गया परंतु आज तक उप निबंधक कार्यालय को कार्यालय के लिए अपना निजी भवन नहीं मिल सकी जबकि लाखों रुपये राजस्व देने वाला भीटी उप निबंधक कार्यालय वर्षों से तहसील परिसर में बने भवन में संचालित हो रहा है। जिस भवन में उप निबंधक कार्यालय संचालित हो रहा है उसकी स्थिति इतनी दयनीय है कि उसमें अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी अपना कार्य संचालित कर रहे हैं।
उसी जर्जर भवन के नीचे लोग बैनामा कराने के लिए मजबूर हैं क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी इस भवन के निर्माण के बारे में ध्यान तक नहीं दे रहे हैं. जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले लोग भी डरे सहमे उप निबंधक कार्यालय में पहुंचते हैं। उप निबंधक कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा बताया गया की बारिश के समय में बारिश का पानी पूरा अंदर टपकता है जबकि छत भी अपना प्लास्टर छोड़ चुका है छत में लगे सरिया बाहर दिखाई पड़ रहे हैं।
वीडियो में भवन की स्थिति देखने से या अंदाजा लगा सकता है इसमें कार्य करने वाले कर्मचारी कितने सुरक्षित हैं और अभिलेख कितने सुरक्षित रखे जा सकते हैं।जबकि गर्मी के मौसम के बाद बारिश का ही होगा। जबकि इस मामले के बारे में शरीफुजमा से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इसके बाद भवन के बारे में कई बार कार्यालय के द्वारा पत्राचार किया जा चुका है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार का निर्देश और आदेश नहीं प्राप्त हुआ।About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
17 Dec 2025 20:51:30
Bank Holiday: कल यानी 18 दिसंबर 2025 को मेघालय में बैंक बंद रहने वाले हैं। खासी भाषा के महान कवि...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List