राजकीय पालीटेक्निक परिसर में जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित 

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पालीटेक्निक एवं विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर भ्रमण कर तैयारियो का किया निरीक्षण 

राजकीय पालीटेक्निक परिसर में जनसभा को भी करेंगे सम्बोधित 

स्वतंत्र प्रभात 
 
मीरजापुर।  कैबिनेट मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार नितिन गडकरी जी कल दिनांक 01 मार्च 2024 को अपने जनपद भ्रमण के दौरान जनपद मीरजापुर में उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135ए पर फोरलेन मीरजापुर बाईपास, गंगा नदी पर सेतु एवं पहंुचमार्ग सहित कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। 1708.62 करोड़ की लागत की यह राजमार्ग 15 किलोमीटर सेतु सहित अध्यात्मिक दृष्टि से महत्पूर्ण है। प्रस्तावित मीरजापुर बाईपास राजमार्ग संख्या-135 से प्रारम्भ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 35 से मिलकर पुरातन धार्मिक स्थल माता विन्ध्यवासिनी मन्दिर, कालीखोह मन्दिर तथा अष्टभुजा मन्दिर के समीप होकर जाता हैं।
 
इस बाईपास पर गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का भी निर्माण प्रस्तावित हैं। इस परियोजना के तहत बाईपास व गंगा नदी पर सेतु निर्माण से मीरजापुर बाईपास एवं नये गंगा सेतु निर्माण से शहर में भारी वाहनो के यातायात से निजात मिलेगी एवं अन्य शहरो से कनेक्टिविटी आसान होगी। बाईपास के निर्माण से वाराणसी एवं मध्य प्रदेश के ओर आने वाले वाहनो का बिना मीरजापुर में प्रवेश किये सीधे जौनपुर अम्बेडकर नगर, अयोध्या एवं उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदो में जा सकेंगे।
 
बाईपास के निर्माण से मीरजापुर के तीर्थ पर्यटन एवं स्थानीय व्यवस्था सुदृढ़ होगी तो वही मां विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओ को आवागमन में सुविधा के साथ ही सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा मिलेगा। अपने जनपद भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार पालीटेक्निक बथुआ मीरजापुर में आयोजित जन सभा का सम्बोधन तथा उपरोक्त परियेाजना का शिलान्यास करेंगे।
 
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तैयारियो के दृष्टिगत हेलीपैड, मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर व कारीडोर परिपथ सहित राजकीय पालीटेक्निक जनसभा स्थल का निरीक्षण कर प्रत्येक बिन्दुओ पर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिस अधिकारी को जिस प्वांइंट पर ड्यूटी पर तैनात किया गया है वह अपने ड्यूटी स्थल पर निर्धारित समय पर पहंुचते हुये व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशन नही की जायेगी। निरीक्षण कि दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह उपस्थित रहें।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel