संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

 

अम्बेडकर नगर।
 25 वर्षीय विवाहिता का बंद कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रकरण हसवर थाना क्षेत्र के औवझी गांव की है । सोमवार सुबह 25 वर्षीय प्रेमलता का बंद कमरे में शव लटकते हुए पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु दिया। वहीं मृतका के पति सचिन जीवन यापन हेतु बाहर कमाई करता है ।

इसके पास एक बच्चा है इसकी शादी वर्ष 2019 में सचिन के साथ हुई थी। मृतका के मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।मौके पर पहुंचे जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य घटना का जांच करते हुए बताया कि प्रथम दृश्यटया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel