दस हजार ने परीक्षा छोड़ी,एक मुन्नाभाई दबोचा

दस हजार ने परीक्षा छोड़ी,एक मुन्नाभाई दबोचा

स्वतंत्र प्रभात 
अलीगढ़,। जिले में 151 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है। जिले भर में 21 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पहले दिन सुबह की पाली में दसवीं की हिंदी व बारहवीं की सैन्य विज्ञान की परीक्षा रही। सुबह की पाली में दसवीं के 5639 और बारहवीं के 27 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। शाम की पाली में बारहवीं की हिंदी व दसवीं की वाणिज्य विषय की परीक्षा हुई। शाम की पाली में बारहवीं के 4586 व दसवीं के 37 विद्यार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। इस तरह कुल 10289 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।


जिले में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं।यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन अलीगढ़ में 10289 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। गभाना के वीरपुरा स्थित श्री कल्याण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। यहां टप्पल के उदयपुर स्थित भरत पब्लिक स्कूल से पंजीकृत दसवीं के छात्र निहाल सिंह निवासी कोका, हाथरस के स्थान पर उदयपुर गांव का अर्जुन चौधरी परीक्षा देते पकड़ा गया।

 

 यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई हैं। नकल के लिए बदनाम रहे अलीगढ़ जिले में पहले दिन दस हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। खास बात यह है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा थी। अब इसे सख्ती का असर कहा जाए या फिर विद्यार्थियों की हिंदी विषय के प्रति बढ़ती दूरी। वहीं, परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की गई।

Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी Read More Haryana News: हरियाणा में गलत वीडियो पोस्ट करने वाले खिलाड़ियों पर होगी कार्रवाई, HOA ने जारी की कड़ी एडवाइजरी


जिलाधिकारी ने पहली पाली के परीक्षा इंतजाम नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम में पहुंचकर देखे और जानकारियां जुटाईं। शाम की पाली के बाद कंट्रोल रूम में रिपोर्ट देरी से पहुंचने की समस्या आई। इसको लेकर स्टाफ परेशान नजर आया। कुल मिलाकर पहले दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। पहले दिन दस हजार से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा हिंदी की परीक्षा छोड़ा जाना बड़ा विषय है। इसको लेकर एक बात सामने आ रही है कि नकल पर सीसीटीवी कैमरों का शिकंजा काम कर रहा है। दोपहर में डीएम विशाख जी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया। मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी दौड़ लगाते रहे।

Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित Read More Haryana: हरियाणा में सरकारी डॉक्टर आज से दो दिन रहेंगे हड़ताल पर, OPD सेवाएं प्रभावित

डीआईओएस सर्वदानंद के अनुसार परीक्षा पहले दिन सकुशल तरीके से संपन्न हुई है। जिले से किसी तरह की कोई घटना या अन्य तरह की सूचना नहीं आई। हां, बड़ी संख्या में परीक्षा जरूर बच्चों ने छोड़ी है। इसके पीछे सख्ती ही बड़ी वजह मानी जा रही है।
पकड़ा गया हाथरस का मुन्ना भाई,स्कूल पर उठ रहे सवाल
गभाना के वीरपुरा स्थित श्री कल्याण इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। यहां टप्पल के उदयपुर स्थित भरत पब्लिक स्कूल से पंजीकृत दसवीं के छात्र निहाल सिंह निवासी कोका, हाथरस के स्थान पर उदयपुर गांव का अर्जुन चौधरी परीक्षा देते पकड़ा गया। दस्तावेज, फोटो सत्यापन में यह तथ्य सामने आया तो मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया। उसे तत्काल पुलिस को सौंपते हुए तहरीर दी गई है। मामले में अब पुलिस स्तर से मुकदमा दर्ज करने संबंधी कार्रवाई की जा रही है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें


इस मुन्नाभाई को पकड़े जाने के बाद उस स्कूल पर सवाल खड़ा हो रहा है, जिस छात्र के स्थान पर आरोपी परीक्षा दे रहा था। आखिर हाथरस के छात्र का यहां पंजीकरण कैसे हुआ और स्कूल से संबंधित गांव का बच्चा ही क्यों परीक्षा दे रहा था। इसमें कहीं न कहीं उदयपुर के स्कूल की भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel