रेडिको खैतान लिमिटेड इकाई सीतापुर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

रेडिको खैतान लिमिटेड इकाई सीतापुर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

सीतापुर से वसीम बेग 
 
बिसवां सीतापुर दिनांक 10.02.2024  को रेडिको खेतान लिमिटेड , इकाई - सीतापुर द्वारा नि:शुल्क स्वस्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
 
स्वस्थ्य शिविर का शुभारम्भ रेडिको खेतान लिमिटेड के चेयरमैन डॉ ललित खेतान जी ने दीपप्रज्वलन एवं रिबन काट कर के किया। स्वस्थ्य शिविर आयोजन रेडिको केंद्रीय सीएसआर प्रमुख अनीता चौहान जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।  स्वस्थ्य शिविर में माननीय श्री मनीष कुमार -एसडीएम बिसवां, श्री अनिल कुमार -एसडीएम सिधौली , श्री विनोद सिंह -तहसीलदार बिसवां, श्री शरद चौधरी , श्री हरी शंकर शुक्ला- इकाई प्रमुख, श्री के पी यादव - डीईओ सीतापुर, रेडिको खेतान के कर्मचारीगण एवं आसपास के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 
लगभग 1000 लोगों ने निशुल्क मेगा स्वस्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त किया। कैंप में लगभग 350 लोगो के आँखों की जाँच कर चश्मे का वितरण किया गया। निशुल्क मेगा स्वस्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में हुआ।
 
कार्यकर्म का आयोजन पीएचडी रूलर डेवलपमेंट फाउंडेशन टीम के देखरेख में किया गया। स्वस्थ्य शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को स्वस्थ्य एवं स्वछता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यकर्म को  सुचारूरूप से संचालित करने में मानव संशाधन विभाग से अजय तोमर , अविनाश शुक्ला, अरुण मालिक, विशाल शर्मा , उदित भट , नितिन श्रीवास्तव  इत्यादि उपस्थित रहे।
 
स्वस्थ्य शिविर का समापन श्री अश्वनी कुमार सिंह, मानव संशाधन एवं प्रशासन प्रमुख ने समस्त अतिथिगण, डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद किया और कंपनी की तरफ से किये जा रहे अन्य सीएसआर गतिविधियों के बारे में बताया तथा भविष्य में इस तरह के भव्य स्वास्थय शिविर के आयोजन के लिए आस्वस्थ्य किया।
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel