बहुकीमती भूमि पर कब्ज़ा करने के प्रयास से धोबी समाज मे आक्रोश

बहुकीमती भूमि पर कब्ज़ा करने के प्रयास से धोबी समाज मे आक्रोश

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर। एक दर्जन से अधिक लोग अवैध असलहा लेकर उक्त बिछावट भूमि पर पहुंच कर धोबी समाज को डरा धमका कर भूमि खाली करने का दबाव बनाने का किया गया प्रयास मामला है जनपद के टाण्डा नगर क्षेत्र के थिरुआ नाले पुल के निकट स्थित बहुकीमती भूमि पर कब्ज़ा करने के प्रयास से धोबी समाज मे आक्रोश व्याप्त हो गया। मौके पर जमा हुआ भारी भीड़ के कारण भू-माफियाओं को भागने पर विवश होना पड़ा।
 
मिली जानकारी अनुसार टाण्डा कोतवाली से मात्र चन्द कदम की दूरी पर स्थित थिरुआ नाले के पास कई दशकों से धोबी समाज कपड़ों धोने एवं बिछाने का कार्य करते आ रहे हैं जिसके कारण उक्त भूमि बिछावट के रूप में प्रचलित हो गई है। चर्चा है कि उक्त भूमि पर भू- माफियाओं की नज़र टेढ़ी हो गई है।
 
चर्चा है कि तथाकथित एग्रीमेंट के सहारे भू-माफियाओं द्वारा उक्त भूमि को धोबी समाज से खाली कराने का प्रयास कई दिनों से जारी है। धोबी समाज का कहना है कि शुक्रवार को शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक लोग अवैध असलहा लेकर उक्त बिछावट भूमि पर पहुंच कर धोबी समाज को डरा धमका कर भूमि खाली करने का दबाव बनाने लगे जिसका ज़बरदस्त विरोध किया गया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी। बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बाहुबली मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद। सूरजभान सिंह बरी।
नई दिल्ली। पटना के आईजीआईएमएस में वर्ष 1998 में बिहार सरकार में पूर्व मंत्री ई. बृज बिहारी प्रसाद की हत्या...

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश अमेरिकी रिपोर्ट में दावा- अल्पसंख्यकों पर भारत में हमले हुए: भारत का जवाब- यह हमारे खिलाफ प्रोपेगैंडा; हमारी छवि खराब करने की कोशिश
Internation Desk  भारत ने गुरुवार को अमेरिका की धार्मिक आजादी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारत के विदेश...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।
संजीवनी।