फिरोजाबाद-जलेसर-हाथरस सड़क मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित किए जाने की सांसद जादौन ने की पहल
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात
फिरोजाबाद के सांसद डॉक्टर चंद्रसेन जादौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंप कर मांग की है कि फिरोजाबाद -जलेसर- हाथरस सड़क मार्ग जिसकी लंबाई 75 किलोमीटर है,जिसका फिरोजाबाद जनपद सीमा में 07 मी चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। एटा जनपद के जलेसर विधान सभा तथा हाथरस जिले में पड़ने वाले हिस्से में 07 मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण निर्माण कार्य चल रहा है,इस सड़क मार्ग को राज्य मार्ग घोषित कर 10 मीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा एक-एक मीटर दोनों तरफ पटरी का निर्माण कराया जाय। सांसद ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि पहले इस सड़क मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दो लाइन हाईवे बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से कार्य नहीं हो पाया और यह सड़क राज्य सरकार को राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने वापस कर दी।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग लखनऊ के प्रमुख इंजीनियर एवं विभागाध्यक्ष वीके श्रीवास्तव से भी लखनऊ में मुलाकात कर सांसद का पत्र सौँपकर अवगत कराया कि इस सड़क मार्ग का 10 मीटर चौड़ीकरण होने से एक जिला एक उत्पाद कांच उद्योग चयनित फिरोजाबाद जिले की सीधी कनेक्टिविटी एक जिला एक उत्पाद घुंघरू/घंटी पीतल उद्योग के लिए चयनित जलेसर से सीधी कनेक्टिविटी हो जायेगी तथा फिरोजाबाद से हाथरस कनेक्टिविटी होने से अलीगढ़ होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे तथा सिकंदराराऊ एनएच-39 होते हुए सीधे दिल्ली के लिए एक चौड़ा सड़क मार्ग मिल जाएगा। इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण होने से टूण्डला - एटा रोड पर भी वाहनों का दबाव कम हो जाएगा जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
श्रीकृष्ण गौतम के सुझाव पर प्रमुख अभियंता ने अपनी सहमति जताई है और उम्मीद है कि तीन जनपदों फिरोजाबाद-एटा एवं हाथरस को जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग को राज्यमार्ग (स्टेट हाइवे) का दर्जा मिल जाएगा तथा मानक अनुसार के 10 मीटर चौड़ाई में सड़क निर्मित हो जाएगी।

Comment List