भारत-नेपाल देश के उच्चधिकारियों के बीच भैरहवा में हुआ समन्वय बैठक

अयोध्या में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, आगामी गणतंत्र दिवस तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

भारत-नेपाल देश के उच्चधिकारियों के बीच भैरहवा में हुआ समन्वय बैठक

रिपोर्ट! (मनोज पाण्डेय) 
 
महराजगंज। भारत-नेपाल बॉर्डर भैरहवां नेपाल में जिलाधिकारी अनुनय झां एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना की उपस्थिति मे दोनों देशों के उच्चाधिकारियों के बीच सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, आगामी गणतंत्र दिवस तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
 
इस दौरान दोनों देशों के उच्चाधिकारियों द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में संवैधानिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण बनाए रखने हेतु सहमति जताई गई। बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने सीमा के आर-पार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, अवैध आवाजाही, अवैध व्यापार पर सख्ती से रोक लगाने पर सहमति बनाई। जिलाधिकारी अनुनय झां ने कहा कि भारत एवं नेपाल देश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के बीच सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी ताकि दोनों देशों को लेकर विश्व में एक अच्छा संदेश पहुंचे। सीडीओ रूपनदेही ने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी हम दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
 बैठक में मुख्य रूप से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज सहित, जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी व उच्चाधिकारीगण,  नेपाल राष्ट्र के नवलपरासी, रूपंदेही तथा कपिलवस्तु जिले के उच्चाधिकारीगणों के साथ, अपर जिलाधिकारी महराजगंज, क्षेत्राधिकारी निचलौल, एसएसबी एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel