कुशीनगर यातायात माह : जागरुकता के साथ की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही

कुशीनगर यातायात माह : जागरुकता के साथ की गयी प्रवर्तन की कार्यवाही

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरे नवंबर माह तक चला यातायात माह के दौरान यातायात निरीक्षक, यातायात उपनिरीक्षकों एवं यातायात में नियुक्त अन्य कर्मियों द्वारा पूरे माह में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान यातायात निरीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ,एन0सी0सी0 कैडेट्स और वाहन चालकों  को यातायात नियमो के पालन करने हेतु जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रमो में मीटिंग के साथ साथ सड़क पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पाम्पलेट वितरण,स्टिकर लगाने तथा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने हेतु मौखिक रूप से एवं पी ए सिस्टम के माध्यम से विशेष रूप जागरूक किया गया तथा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए गए। यातायात नियमों के पालन करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी अपील को रेडियो प्रज्ञा पर प्रसारित कराते हुए आमजनमानस को संवेदीकृत किया गया। यातायात पुलिस द्वारा यातायात के कुशल संचालन हेतु कस्बा पडरौना और कसया के विभिन्न चौराहों से अतिक्रमण को भी हटवाया गया। यातायात निरीक्षक और एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा जनपद के सभी 30 ब्लैक स्पॉट्स का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गयी।
 
इस दौरान प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए कुल 2813 वाहनों का चालान करते हुए लगभग 45 लाख का ऑनलाइन शमन शुल्क अधिरोपित किया गया तथा 23 वाहनों को सीज करते हुए लगभग 60 हजार रुपये का नगद जुर्माना वसूल किया गया। चौराहों और स्कूलों में कुल 163 जागरूकता कार्यक्रम करते हुए लगभग 300 स्टिकर और 15 हजार पम्प्लेट्स वितरित किये गए। यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के उपरांत भी जागरूकता कार्यक्रमो और प्रवर्तन कार्यवाही को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी जिससे दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel