3 हफ्ते से घर से लापता नाबालिक लडकी का सुराग नहीं लगा सकी नीमगांव पुलिस

3 हफ्ते से घर से लापता नाबालिक लडकी का सुराग नहीं लगा सकी नीमगांव पुलिस

लखीमपुर खीरी
 
जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव में एक मामला प्रकाश में आया जहां थाना क्षेत्र नीमगांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पर घटना के 21 दिन बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस नीमगांव अभी तक नाबालिक किशोरी का सुराग तक नहीं लगा सकी है। 
 
दी गई तहरीर में पीड़ित व्यक्ति ने बताया मेरा नाम अवधेश कुमार ग्राम पैला थाना क्षेत्र नीमगांव जिला खीरी का में रहने वाला हूं दिनांक 30 व 31/10/2023 को की मध्य रात्रि में तकरीबन 12:00 बजे मेरी नाबालिक किशोरी जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष है जो की ग्राम लालहनपुर थाना क्षेत्र नीमगांव का रहने वाला रोहित पुत्र गया प्रसाद ने मेरी किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया है वही तहरीर के आधार पर थाना नीमगांव में 31 अक्टूबर 2023 को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था
 
पीड़ित का आरोप है की मुकदमा पंजीकृत होने के वावजूद अभी तक थाने की पुलिस द्वारा पीड़ित की नाबालिक किशोरी को  बरामद नही कर सकी है न ही अभियुक्त रोहित को थाना पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार किया है जबकि अपराध में नामित अभियुक्त के परिजन मामा दिनेश कुमार, जसकरन, सुनील तथा फूफा पतिराखन तथा पिता गया प्रसाद आए दिन एलानिया तौर पर धमकी देते हैं की अगर पुलिस कार्यवाही हम पर हुई
 
तो तुमको व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे और कहते है केस वापस ले लो और सुलह समझौता कर लो वरना यह दबाव बना रहे हैं नाबालिक पुत्री की भी हत्या ना कर दे यह  परिजनो को आशंका जबकि पीड़ित पिता अवधेश दिहाड़ी मजदूर है ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel