कोरांव में एसओजी व पुलिस ने डेढ़ दर्जन जुआरियों को दबोचा
On
25 हजार रुपए व ताश के पत्ते बरामद
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।
यमुनानगर के थाना कोरांव पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से माल फड से 25 हजार रुपए, तीन एण्ड्राएड फोन व दो की-पैड फोन तथा जामा तलाशी के दो हजार 40 रुपए सहित ताश के पत्ते बरामद किए गए।
बता दें कि थाना कोरांव के दरोगा रामप्रवेश पुलिस टीम व एसओजी के यमुनानगर प्रभारी दरोगा रणजीत सिंह ने संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी स्कूल चिराव थाना कोरांव के पास से नौ अभियुक्तों अनिल केशरी पुत्र जयकरन निवासी ग्राम बड़ोखर थाना कोरांव, राजेश कुमार पुत्र श्रीपती निवासी ग्राम चिरांव थाना कोरांव, रोहिणी पटेल पुत्र स्व. कालू पटेल निवासी ग्राम चिराव थाना कोरांव,
सोनू तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी निवासी ग्राम सोनौरी थाना सोहागी मध्यप्रदेश, मुन्नीलाल कुशवाहा पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम चिराव थाना कोरांव, संगम लाल मिश्रा पुत्र नागेश्वर मिश्र निवासी ग्राम बड़ोखर थाना कोरांव, विद्याकान्त पटेल पुत्र रामसजीवन सिंह निवासी ग्राम चिराव थाना कोरांव, तारेश्वर प्रसाद पाल पुत्र रामचरण निवासी ग्राम गडिया मुरलीपुर थाना कोरांव, महेन्द्र कुमार पुत्र रामराज निवासी ग्राम बड़ोखर थाना कोरांव को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोरांव में जुआं अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List