पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मेंस यूनियन टूण्डला ने अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु मतदान  किया

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मेंस यूनियन टूण्डला ने अनिश्चितकालीन हड़ताल हेतु मतदान  किया

विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो स्वतंत्र प्रभात
 
टूण्डला- एनपीएस हटाओ ओपीएस लाओ हड़ताल के लिए मतदान रेलवे की एनसीआरएमयू शाखा टूण्डला के  पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियो ने मंगलवार को प्रथम दिन 12 केन्द्रों पर मतदान किया ,इसी क्रम मे नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टूण्डला द्वारा लॉबी टूण्डला पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए मंगलवार को हजारो कर्मचारियों ने  मतदान किया |
 
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन टूण्डला ने रेलवे के अलग – अलग पॉइंटो जैसे रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, आईओडबल्यू  ऑफिस, डीटीएम ऑफिस, आरडीआई ऑफिस, कै0 एंव वै0 ऑफिस, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक ऑफिस, ड्राइवर-गार्ड लॉबी ऑफिस आदि स्थानों पर जा कर बढ़-चढ़कर मतदान कराया |  इस दौरान रेलवे के अन्य कई स्थानों पर डोर टू डोर जाकर रेल कर्मचारियों से मतदान करवाया। 
इस अवसर पर एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष बलराम ने मतदाताओं को जागरुक करते हुए बताया कि एआईआरएफ, एनसीआरएमयू के आव्हान पर 21नंबर 2023 ऑल इंडिया रेलवे में  पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों से मतदान हड़ताल के पक्ष में करवाया जा रहा है कि कर्मचारी कितने  प्रतिशत हड़ताल के पक्ष में यह डाटा भारत सरकार को दिया जाएगा यदि भारत सरकार इस पर भी नहीं मानती है तो हमारा ऊपर का नेतृत्व  भारत सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए  देश भर में  हड़ताल के लिए नोटिस देगा और सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे तथा शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी ने कहा की  पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेल कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है इसके लिए हमारे ऊपर के नेतृत्व ने विगत कई वर्षो से ओपीएस बहाली को लेकर अनेकों  कार्यक्रम चलाये है चाहे व  लखनऊ की रैली हो या दिल्ली की रामलीला मैदान की रैली हो या जुलूस का कार्यक्रम हो या अन्य प्रदर्शन हो  सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया इस लड़ाई को कर्मचारियों के हित में आगे भी लड़ते रहेंगे। 
 
कार्यक्रम की  अध्यक्षता बलराम ने की तथा संचालन शाखा मंत्री सरदार सिंह एवम जयकिशन अजवानी  ने किया। इस मौके पर शाखा मंत्री अमित पाल सिंह परमार, जयकिशन अजवानी, सुनील कुमार, शैलेश वर्मा,संजीव यादव, प्रवीण यादव,  कैलाश चंद्र ,मनोज मीना ,देवेश गोतम, दिनेश कुमार, राम कुमार, कृष्णा मीना, रोहित कुमार,दीपक शर्मा . बी .एल.मीना .मधुलता,गौरव पाल, विनोद कुमार, प्रवीन कुमार, संजीव कुमार, वशी अहमद, अशोक कर्दम, वरुण तौमर आदि मौजूद रहे ।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024