बिना लाइसेंस बेच रहे खाद विक्रेता को जिला कृषि अधिकारी ने पकड़ा

बिना लाइसेंस बेच रहे खाद विक्रेता को जिला कृषि अधिकारी ने पकड़ा

स्वतंत्र प्रभात।
कोराव, प्रयागराज | 
 
बिना लाइसेंस के बेंच रहे एक खाद व्यापारी को जिला कृषि अधिकारी ने शनिवार को उस समय पकड़ा जब वह पीकअप गाड़ी से  लेकर कोरांव की तरफ जा रहा था कि रास्ते में देवीवांध के सामने जिला कृषि अधिकारी ने गाड़ी को रोक लिया और देखा गया तो 70 बोरी आईपीएल डीएपी लदी थी जिसमें संलिप्तता पाई गयी'
 
 पिक अप ड्राइवर इसरार अहमद के बताने के आधार पर ही खीरी थाना क्षेत्र के महुली में एक अवैध दुकान मे 21 बोरी पोटाश, 5 बोरी डीएपी चंबल की बोरी में, दयाल का जिंक 20 बोरी और 120 बोरी दानेदार जिप्सम जो संदिग्ध स्थिति के साथ दुकान को सील किया गया । पता करने पर महेंद्र केसरवानी निवासी खीरी की दुकान बताई जा रही है। और उन्हीं की पिकअप गाड़ी मे लदा माल भी है। वह अपने गोदाम में रखने के लिए ले जा रहा था। जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने बताया कि मै अचानक जमुना पार की कुछ दुकानों का निरीक्षण करने निकला था। उसी समय खीरी की तरफ से आ रही एक पिकअप रास्ते में मिली जिसे रोकने पर पिकअप में लदा माल जो संदिग्ध था और महुली में भी एक दुकान को अवैध खाद के साथ सीज किया गया। मुख्य अभियुक्त महेंद्र केसरवानी के खिलाफ खीरी थाने में मुकदमा पंजीकृत कर गाड़ी लदी खाद को पुलिस ने जप्त कर लिया है। गाड़ी में दो मोबाइल फोन भी मिले हैं"

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।