अपूर्ण रहा सम्पूर्ण समाधान दिवस,51 फरियादी निराश
रूद्रपुर, देवरिया। छठ महापर्व के एक दिन पूर्व रुद्रपुर तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस अपूर्ण साबित हुआ। 52 में से 51 फरियादियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। विदित हो कि शनिवार को रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विभागों के कुल 52 मामले सामने आए। सबसे अधिक 29 मामले राजस्व के रहे। जिनमें से मात्र एक मामले का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष मामलों को संबंधित अधिकारियों के पास निस्तारण के लिए भेज दिया गया। यूं कहें कि न्याय की आस लगाए 52 फरियादियों में से 51 फरियादियों को निराश होना पड़ा। ऐसे संपूर्ण समाधान दिवस का क्या फायदा जब सिर्फ एक ही मामले का निस्तारण हो पाए। इस अवसर पर डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसडीम रत्नेश त्रिपाठी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव, कोतवाल महेंद्र चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के आला अफसर मौजूद रहे। संपूर्ण समाधान दिवस के बाद उपनगर से सटे सेमरौना गांव में चौपाल का कार्यक्रम भी छठ के पर्व को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। हालांकि चौपाल के कार्यक्रम के लिए स्थानीय स्तर पर जोर-जोर से तैयारी चल रही थी। सूत्रों की माने तो राजस्व से जुड़े दर्जन भर फरियादियों को संबंधित गांव के लेखपालों ने तहसील के गेट पर ही रोक लिया और समझा बूझाकर शिकायती पत्र न देने को राजी कर लिया। जिससे फरियादियों की संख्या कम रही।
Comment List