एसएसबी द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

एसएसबी द्वारा नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता आमिर  खान की रिपोर्ट

बलरामपुर/जरवा

एसएसबी 9वीं वाहिनी के गुरुंग नाका सीमा चौकी के 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट ऋषिपाल के निर्देश तथा चौकी प्रभारी निरीक्षक स्वराज सिंह की अगुवाई में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन क्षेत्र के चौहत्तर कला ग्राम पंचायत में किया गया।

इस अवसर पर तुलसीपुर क्षेत्र के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुमित श्रीवास्तव द्वारा 47 किसानों के 219 जानवरों का स्वास्थ परीक्षण किया। जिसमें गलघोंटू रोग,खुर पका,छपिया, थनैली रोगों जैसे अनेक रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। चौहत्तर कला, लालपुर सहित दर्जनों गांव के पशु पालक नें पहुच कर अपने पशु की जांच करवा कर दवा प्राप्त किया।

इस अवसर निरीक्षक स्वराज सिंह ने एसएसबी की कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

शिविर संचालन के दौरान ग्राम प्रधान दीपक यादव, सोमनाथ, शांतनु सिंह व ग्रामीणों ने एस.एस.बी. द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम की प्रंशसा करते हुए एस.एस.बी. कर्मियो का धन्यवाद किया कि सीमा पर तैनात होते हुए भी धुप हो या बरसात ऐसी स्थिति में कार्यक्रम को बखूबी चलाते हैं ।

इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के जवान एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।