हर्षोल्लास के साथ स्काउट गाइड स्थापना दिवस का आयोजन

हर्षोल्लास के साथ स्काउट गाइड स्थापना दिवस का आयोजन

रिपोर्ट- अनिल कुमार मिश्र 
 
स्वतंत्र प्रभात, चुनार मीरजापुर 
 
चुनार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में मंगलवार को भारत स्काउट और गाइड स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर के.बी. पी.जी. कालेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में साथ ही स्काउट गाइड जिला कमिश्नर बेचन सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर विंध्याचल मंडल राजेश कुमार प्रजापति तथा  स्काउट गाइड जिला सचिव महेंद्र नाथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
 
इस कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. एन. डोंगरे जी ने रोवर रेंजर  विद्यार्थिओं के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि रोवर रेंजर का मूल मंत्र अनुशासन है और अनुशासन से ही विद्यार्थिओं  के व्यक्तित्व का निर्माण होता है। कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रंगोली, गीत एवं पोस्टर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट और गाइड ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
 
पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार-मीरजापुर की छात्रा चंद्रप्रभा, द्वितीय स्थान कमला नेहरू इंटर कॉलेज मिर्जापुर की छात्रा निधि कुमारी तथा तृतीय स्थान पी.डी.एन.डी. चुनार मिर्जापुर के छात्र मोहम्मद कैफ ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्य डॉ. दीपक सिंह तथा डॉ. अदिति सिंह ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में कुल 11 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार-मीरजापुर की छात्रा अंजनी कुमारी, द्वितीय स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार-मीरजापुर की छात्रा उजाला भारती तथा तृतीय स्थान आदर्श बालिका इंटर कॉलेज चुनार-मीरजापुर की छात्रा मोनी साहनी ने प्राप्त किया।
 
रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्य डॉ. लता तथा डॉ. रीता मिश्रा ने किया। गीत प्रतियोगिता में कुल 11 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार-मीरजापुर की छात्रा प्रतीक्षा पांडेय, द्वितीय स्थान श्री राम प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा निहारिका कुमारी तथा तृतीय स्थान  राम प्रसाद सिंह बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा सत्या पटेल ने प्राप्त किया। गीत प्रतियोगिता में निर्णायक का कार्य डॉ. शेफालिका राय तथा डॉ. नलिनी सिंह ने किया। डॉ. शेफालिका राय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
 
कार्यक्रम में डॉ राम निहोर, डॉ कुसुम लता, डॉ सूबेदार यादव, मुख्य शास्ता डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ वकार रज़ा , डॉ नलिनी सिंह , डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डॉ शिवकुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार डॉ. गुरु प्रसाद सहित धर्मचंद यादव व कुर्बान अली उपस्थित रहें। इस अवसर पर 2 डिग्री कॉलेजों तथा 10 इंटर कॉलेजों के प्राचार्य, स्काउट गाइड प्रभारी तथा 120 स्काउट एवं गाइड महाविद्यालय में उपस्थित हुए।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024