जेल में निरुद्ध बंदी आशिक अली की इलाज के दौरान हुई मौत

सिकरीगंज  थना  क्षेत्र के सतोरा का रहने वाला, जुलाई में हत्या के प्रयास के आरोप में गया था जेल

जेल में निरुद्ध बंदी  आशिक अली की इलाज के दौरान हुई मौत

 ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी-रिपोर्ट/राज कुमार शर्मा 

सिकरीगंज  / गोरखपुर। जिला जेल में निरुद्ध हत्या के प्रयास, बलवा के आरोपी 55 वर्षीय आशिक अली की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। उधर सूचना पर किसी अनहोनी के आशंका पर मृतक के घर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी नार्थ मनोज अवस्थी मौके पर पहुच गए।

आपको बता दे कि सिकरीगंज के  संतोरा निवासी देवनाथ शर्मा के पिता जयनाथ हरदत्तपुर स्थित मकान पर सोने गये थे। पिता द्वारा किसी काम से बुलाने पर देवनाथ अपने भाई सोमनाथ व दोस्त पिंटू दूबे के साथ कार से मकान पर पिता से मिलने जा रहे थे। तभी हरदत्तपुर गांव के पास ताजिया ले जा रहे संतोरा निवासी आशिक अली,जाहिद अली. मोनू,निजामुद्दीन,अलताफ, टीपू,शाहनवाज,क्यूम पुरानी रंजिश में कार पर पत्थर मारने लगे। जिससे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देवनाथ शर्मा की तहरीर पर सिकरीगंज पुलिस ने आशिक अली समेत कई पर  हत्या के प्रयास में केस दर्ज किया था। बाद में आशिक अली समेत तीन लोगो को 30 जुलाई 2023 को जेल भिजवाया था। बुधवार सुबह जेल में आशिक अली को सीने में दर्द, घबराहट व बेचैनी हुई।

IMG-20231101-WA0109

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

जेल प्रशासन ने तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जंहा उसकी मौत हो गयी। आशंका है कि उसे हार्ट अटैक आया था। मौत के बाद अधर परिजन स्थानीय पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाने लगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। साथ ही मृतक के घर पे एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात रही। नमाज अदा करने के बाद  शव को मिट्टी दी गई,
इस सम्बंध में जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि बीमारी से बंदी की मौत हुई है। अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel