टेल तक पानी नही मिलने से क्षेत्र के किसान हुए लाचार

सैकड़ो बीघा लगी धान सूखने की कगार पर।

टेल तक पानी नही मिलने से क्षेत्र के किसान हुए लाचार

बारा  प्रयागराज। समय पर पानी न आने से सैकड़ो बीघा धान की फसल सूखने लगे हैं जिससे क्षेत्र के किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर से निकलने वाली बाघला पंप कैनाल जो की नारी बारी के लोहरा ग्राम में समाप्त होती है जिससे पचास गांव के सैकड़ो बीघा खेतो की सिंचाई होती है । प्रति वर्ष की तरह इस बार अच्छी बारिश न होने से अधिकांस जगह धान की रोपाई नही हो पाई। ज्यादा तर किसान पलेवा की बाट जोह रहे हैं।
 
वही दूसरी ओर जिन किसानों ने धान की फसल तैयार किए हुए हैं उनको आखिरी पानी के अभाव में पानी के लिए बाट जोह रहे हैं क्षेत्र के धवैया, सुरवल, झझरा, मौहरिया, गढ़ैया नारी बारी, लोहरा, आदि गावों के किसान पानी की लिए राह देख रहे हैं। किसान कमलदेव सिंह , सुरवल से किसान जंग प्रताप सिंह नारी बारी से लाल चंद्र शुक्ला अविकल मिश्र वा अन्य किसानों ने प्रशासन से अनुरोध किया है इस समस्या का जल्द समाधान करे। नहर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो बोला गया कि दो से तीन नवंबर से नारी बारी क्षेत्र के लिए नहर चलाई जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel