विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ 

नगर पालिका अध्यक्ष अलका ने फीता काट कर किया शुभारंभ

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ 

देवरिया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सोमवार को चयनित अभ्यर्थियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह की उपस्थिति में शहर के महाराजा अग्रसेन डिग्री कॉलेज में हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने फीता काट कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौक़े पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान खुशबू सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना के माध्यम से निचले स्तर के कारीगरों को प्रशिक्षित करते हुए रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासन द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 800 अभ्यर्थियों को 4 बैच में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें हलवाई, दर्जी, मोची, नाई,धोबी, राजमिस्त्री, लोहार, कुम्हार व बढ़ई शामिल हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel