IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग के लिए निमंत्रण दिया
IND vs ENG: करीब एक हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेलने के बाद टीम इंडिया फिर से वर्ल्ड कप के मैदान में उतर रही है. इस बार मुकाबला इंग्लैंड से है. ये कप्तान रोहित शर्मा का 100वां मैच भी है. मतलब वो इस मुकाबले के बहाने अपने 100वें इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करते दिखेंगे. लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले का टॉस हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मतलब टूर्नामेंट में ये पहली बार होगा जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी. हालांकि, जब कप्तान रोहित शर्मा से पहले बैटिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने ये जरूर कहा कि इससे कोई समस्या नहीं है.
टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. अब सवाल ये है कि कप्तानी का अपना 100वां इंटरनेशनल मैच जीतने के लिए रोहित ने कैसी प्लेइंग इलेवन चुनी है? तो उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी उसी टीम पर भरोसा जताया है, जिसने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. मतलब भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. उधर इंग्लैंड की टीम भी बिना बदलाव के ही उतरी है.
IND प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
ENG प्लेयर्स : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात करें तो कहानी एकदम विपरीत है. भारत ने जहां अब तक खेले 5 मैचों में सभी जीते हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम पहले 5 मैचों में से 4 हार चुकी है. मतलब सिर्फ 1 ही वो जीत सकी है. प्रदर्शन का ये असर दोनों टीमों के पॉइंट्स टैली में रैंकिंग पर भी साफ दिखता है. टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है वहीं इंग्लैंड इस मुकाबले से पहले तक 10वें यानी सबसे आखिरी पायदान पर है.
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List