अधूरी पड़ीं प्रधानमंत्री सड़क योजना,आम जनमानस को हो रही भारी परेशानी
On
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में नवनिर्मित प्रधानमन्त्री सड़क योजना की सड़कों का कार्य विगत वर्ष से रूका पड़ा है जिसके कारण आम रांहगीरों को भारी परेशानीं का सामना करना पड़ रहा है, ज्ञात हो कि महमूदाबाद विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम जाफरपुर से सायपुर एवं सरैंया स्टेशन से लौना तक जानें वाली सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत बनाई जा रहीं थी, लेकिन विगत एक वर्ष से उक्त दोनों सड़कों पर आगामीं कोड का काम शुरू नहीं हुआ है।
जिसके चलते वाहनों के आवागमन की स्थिति में सीमेंट और धूल का एक खतरनाक गुबार उठता है जो इन सड़कों पर चल रहे नागरिकों की आंखों के लिए जहर साबित हो रहा है, उक्त सड़कों पर दोबारा कार्य न शुरू होनें का कारण जाननें पर पता चला कि निर्माणकर्ता ठेकेदार कंपनीं का सैम्पल गुणवत्ता की दृष्टि से फेल हो गया है और उक्त कंपनीं को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है, लेकिन सरकार द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य एवं सम्बन्धित विभाग की सजगता की भूरि-भूरि प्रसंसा की जानीं चाहिए जिसके कारण मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य रोंका गया।
परन्तु इस सब में आम जनमानस का क्या दोष है जिसकी बहुमूल्य आंखें खराब करनें का प्रयास किया जा रहा है? सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर एक वर्ष बाद भी सरकार, प्रशासन, विभाग उक्त कार्य को दोबारा शुरू न करा पानें में फेल क्यों रही? क्या सरकार, विभाग और प्रशासन को इन कार्यों को पूरा कर सकनें के लिए कान्स्ट्रेक्सन कंपनियों का अकाल है? अथवा प्रशासन सिर्फ मूक, बधिर बनकर तमाशाई बना रहना हितकर समझ रहा है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
17 Apr 2025 22:14:03
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]। क्षेत्र के...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List