व्यापार मंडल इनायतनगर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को किया सम्मानित

व्यापार मंडल इनायतनगर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर को किया सम्मानित

मिल्कीपुर, अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच इनायतनगर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम को किया सम्मानित, इनायत नगर थाना क्षेत्र के बगल तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने स्थित दो दुकानों को बीते 16 अक्टूबर कि रात चोरों द्वारा दो दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया था घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने गठित कर घटना के संबंध में दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालते हुए घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी थी।

 पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए घटना को 12 घंटे के भीतर चोरी के समान सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
 पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 एंड्राइड फोन, एक हाइड्रोलिक मशीन, एक इलेक्ट्रिक गैस कटर मशीन व 160 रुपए नगदी सहित युवक का एक मोबाइल बरामद हुआ। घटना का खुलासा होने के बाद व्यापार अधिकार मंच ने खुशी जाहिर की और शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने, ए के मार्ट के शुभारंभ के साथ-साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता ने पुलिस क्षेत्राधिकार आशीष निगम को सम्मानित किया और घटना के 12 घंटे में हुए खुलासे पर पुलिस की सराहना की इस मौके पर मो रजा, मुफीद खान, हामिद खान,शाहिद, उदयभान सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel