राजस्थान का राक्षस: लगातार 8 बार ट्रैक्टर से अधेड़ को कुचला, वीडियो हुआ वायरल
लोग देखते रह गए मौत का तांडव, वायरल वीडियो में कैद हुआ दिल दहला देने वाला मौत का मंजर
Crime: राजस्थान के भरतपुर में एक शख्स को बेहद दर्दनाक मौत दी। एक बेरहम शख्स ने एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया। इतना ही नहीं बेरहम ने युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर मार डाला। इतना ही नहीं तमाशबीन बने लोग युवक को बचाने की बजाय उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
💥Disclaimer: वायरल वीडियो की घटना हृदयविदारक घटना है।
— Nihal Shukla (@nihaalshuklaa) October 25, 2023
ये आदमी इंसान हैं या राक्षस?? 😡😡
ये भयंकर दृश्य राजस्थान के भरतपुर का है, जहाँ ज़मीन विवाद में झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर गिर गया जिस पर बहादुर गुर्जर के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। 8 बार पहिया चढ़ाए जाने से निरपत ने… pic.twitter.com/nPR59U8lIf
जानकारी के मुताबिक, गांव के दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा है। इतना ही नहींदोनों पक्षों की तरफ से बयाना थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने दोनों ही पक्षों के करीब 22 लोगों को पाबंद किया गया था
लेकिन बुधवार को बहादुर सिंह गुर्जर पक्ष के लोग विवादित जमीन को ट्रैक्टर लेकर जोतने लगे जिसके बीच दूसरे पक्ष अतर सिंह गुर्जर के परिवार वहां आ पहुंचे और विरोध करने लगे। इस बीच जब 45 वर्षीय निर्पाठ सिंह गुर्जर ट्रैक्टर को रोक कर विरोध करने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने उसको कुचल दिया और 8 बार उसे ट्रैक्टर से कुचलता रहा।
खबर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बयान लिया। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। निर्पाठ सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा।

Comment List