धर्मशाला में होगी भारत और नूज़ीलैंड की टक्कर, कुछ ही देर में होगा टॉस 

धर्मशाला में होगी भारत और नूज़ीलैंड की टक्कर, कुछ ही देर में होगा टॉस 

India vs New Zealand: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की दो टॉपर टीमों की भिड़ंत धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में है. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में 4-4 मैच जीत चुकी हैं. भारत और न्यूजीलैंड यहां इस मैदान पर 2016 में भी भिड़ंत भिड़े थे, तब भारत ने यहां जीत दर्ज की थी. दोनों ही टीमें विजय रथ पर सवार है.

जो भी टीम यह यह मुकाबला जीतेगी वह 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर पहुंचेगी और सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी. धर्मशाला के इस स्टेडियम में अब तक कुल 8 वनडे हैं. भारत ने कुल 5 मैच खेले हैं. इसमें भारत ने दो मैच जीते हैं, 2 हारे हैं और एक मैच रद्द रहा.  इस स्टेडियम में विराट का बल्ला खूब गरजा है. वहीं वो अगर आज शतक जड़ते हैं तो सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे सेंचुरी की बराबरी कर लेंगे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।