एंटी करप्शन टीम ने विकास भवन में छात्रवृत्ति पटल सहायक को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज स्थित सेमरा के सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर स्कूल के प्रबंधक शिवपूजन सिंह ने जिले के भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय पहुँच समाज कल्याण विभाग में पटल सहायक के पद पर तैनात आनंद विक्रम उपाध्याय के खिलाफ चार दिन पूर्व सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि छात्रवृत्ति वेरिफिकेशन के लिए पोर्टल का आईडी और पासवर्ड जारी करने के एवज में 15 हजार रूपये सुविधा शुल्क माँगा जा रहा है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत मिलने के बाद नियम-कायदे का पालन करते हुए समस्त औपचारिकताओं को पूरा कर समाज कल्याण के पटल सहायक आनंद उपाध्याय को विभाग की ट्रैप टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7,13 (1) (बी ) व 13 (2 ) के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जा रही है

Comment List