खड्डा : पडरौना व भीतहा क्षेत्र की दो युवती गांजा तस्करी में गिरफ्तार

खड्डा : पडरौना व भीतहा क्षेत्र की दो युवती गांजा तस्करी में गिरफ्तार

खड्डा,कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने अवैध गांजे को सूटकेस में भरकर तस्करी के गतिविधियों को अंजाम देने वाली महिला तस्करों को 14 किलो 300 ग्राम अवैध गांजे के साथ पनियहवा ढाले के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर खड्डा पुलिस ने दोनों लड़कियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।


खड्डा थाना के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम एवं महिला सिपाही की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पनियहवा घाट तिराहे से दो लड़कियों को भरी बैग पीठ पर ले जाते देखकर तलाशी ली गई तो अटैची नुमा वैग में अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन 14.300 किलो है। पुछताछ में एक महिला तस्कर की पहचान रूवी ऊर्फ ललिता पुत्री सिकंदर उम्र 19 वर्ष निवासी मल्हाई टोला थाना भितहां जनपद पश्चिमी चम्पारण (बिहार) एवं दूसरे महिला गांजा तस्कर का नाम छोटी यादव उर्फ सरिता पुत्री लल्लन निवासी पड़री थाना कोतवाली पड़रौना के रूप में हुई।एसओ आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रमोद गौतम, कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, सोनू यादव, यशवंत यादव, चंदन यादव, महिला कांस्टेबल ज्योति भारती रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel