एआई टेक्नोलॉजी ड्रोन सर्वे से कराई जा रही गोरखपुर में चकबंदी

जनपद में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रोन रिवर सर्वे में तकनीक का हुआ इस्तेमाल

एआई टेक्नोलॉजी ड्रोन सर्वे से कराई जा रही गोरखपुर में चकबंदी

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। एआई  टेक्नोलॉजी के जरिए और ड्रोन की मदद से गांवों में चकबंदी शुरू, पहली बार आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन और रोवर सर्वे जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन के निर्देश पर गोरखपुर जनपद में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के आदेश पर एसओसी एसके शुक्ला के देख रेख में चकबंदी अधिकारी विनोद जैसल सहायक चकबंदी अधिकारी राकेश चंद्र लेखपाल अविनाश के मौजूदगी  में ड्रोन पायलट (हैदराबाद)  गंगाधर बैजनाथपुर ग्राम में पहुंचकर ड्रोन सर्वे चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है ईससे पूर्व में शिकायतें आ रही थी कि लेखपाल द्वारा जरीब को इधर-उधर कर दिया इन सभी शिकायतों को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआई टेक्नोलॉजी के जरिए रोवर्स ड्रोन की मदद से चकबंदी करने का निर्णय लिया जिसके अनुपालन में बैजनाथपुर गांव में चकबंदी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
 

पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, ड्रोन और रोवर सर्वे जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर चकबंदी की जा रही। 

उत्तर प्रदेश में अब 25 जिलों के 515 गांवों में चकबंदी की कार्यवाही शुरू हो गई है। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, ड्रोन और रोवर सर्वे जैसी अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर चकबंदी की जा रही है।उत्तर प्रदेश जोत चकबंदी अधिनियम-1953 के तहत जोतों के संहतीकरण एवं नवीन अधिकार अभिलेख निर्माण की प्रक्रिया लगातार जारी है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel