
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, शराबी पति पर पीट पीट कर हत्या का आरोप
मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान, पुलिस लेकर पहुंचे मायके वाले तब मिला शव
फर्रुखाबाद। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके बालों ने पति पर शराब पीने के बाद हुए विवाद में डंडे से पीट हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस के दखल के बाद मायके बालों को शव कब्जे में मिला।शरीर पर चोट के कई निशान और हाथ में पट्टी बंधी थी।परिजन शव लेकर तड़के सुबह जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरी बाग निवासी रामलखन कश्यप राजमिस्त्री है। वह मूलत: जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा के ग्राम बीरमपुर का निवासी है। करीब सात महीने से वह अपनी पत्नी व एक बेटे मोनू के साथ गांव में रह रहा है। खेत में खीरे की फसल की है। रविवार रात शराब पीने के बाद पति पत्नी में विवाद हो गया।
आरोप है की रामलखन ने पत्नी को लाठी डंडों से पीट मौत के घाट उतार दिया। शव को लेकर अंगूरी बाग स्थित मकान पर आ गया। मोहल्ले के किसी व्यक्ति जानकारी पर मृतका गंगा देवी के भाई रघुराई व बहनोई रामदीन सोमवार रात फर्रुखाबाद के मोहल्ला अंगुरिंबाग पहुंचे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List