35 किलों अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बांदा। अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 35.2 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है। अभियुक्त अपने घर के बाड़े में अवैध गांजे की खेती करता था।जानकारी के अनुसार एसपी के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अतर्रा के नेतृत्व में आज थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगवारा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के बाड़े में अवैध हरे गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम नगवारा में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से अभियुक्त के कब्जे से 35.02 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गयादीन यादव पुत्र सिद्धा यादव निवासी नगवारा थाना अतर्रा बांदा है।
Comment List