फांसी पर झूलता मिला महिला का शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। ससुराल में युवती का शव फंदे से लटका परिजनो ने देखा तो कोहराम मच गया। शोर गुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके वालो ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अतर्रा कस्बा के कृष्णा नगर ओरन रोड निवासी सुशीला देवी (25) पत्नी अशोक कुमार का शव रविवार की रात कमरे के अंदर साड़ी के सहारे फंदे से लटकता परिजनो ने देखा तो कोहराम मच गया। आनन फानन शव को फंदे से नीचे उतार लिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो से पूछ ताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के ससुराली जनो ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। उधर मृतका के चाचा राजू प्रसाद निवासी बछनी पुरवा अतर्रा ने बताया कि सुशीला की शादी 22 फरवरी 2018 में हुई थी। उसके एक पुत्र है। राजू ने कहना है कि पति अक्सर शराब पीकर सुशीला के साथ मार पीट कर था।
कई बार समझाया बुझाया लेकिन पति अपनी हरकतो से बाज नही आया। राजू का अरोप है कि ससुराली जनो ने सुशीला को मारपीट कर मार डाला और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराए गे। पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया मामला फांसी का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List