कोरांव पुलिस ने छ:अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोरांव प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  क्षेत्र मे शान्ति भंग के आशंका के दृष्टिगत अभियुक्तगण1.सुरेश कुमार पुत्र ज्ञानचन्द्र जायसवाल निवासी ग्राम बंशीपुर थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 26 वर्ष 2.उमाशंकर पुत्र स्व0 रमाकान्त निवासी ग्राम सिरोखर थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 35 वर्ष 3.बलराम पुत्र स्व0रमाकान्त निवासी ग्राम सिरोखर थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 26 वर्ष 4.करीम पुत्र इश्तीयाक अहमद उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम सेमरिहा थाना कोरांव प्रयागराज5,बृजेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम पचवह थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 35 वर्ष 6,रामजी उर्फ जोघा पुत्र इन्दल आदिवासी निवासीग्राम सिपौवा थाना कोरांव प्रयागराज उम्र 28 वर्ष को   धारा 151/107/116 सीआरपीसी हिरासत मे लिया गया

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel