10 बीघा जमीन के लिए देवरिया के रूद्रपुर में हुआ नरसंहार
प्रमुख सचिव गृह व एडीजी ने किया घटना स्थल का दौरा
रूद्रपुर, देवरिया। 10 बीघा जमीन को लेकर देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले में पूरा प्रदेश हिल गया। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय कुमार व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को घटनास्थल पर भेजा और ग्राउंड लेवल की रिपोर्ट देने को कहा। इसके पहले घटनास्थल पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, आईजी रविंदर गौड व कमिश्नर मौके पर पहुंच चुके थे। आला अधिकारियों ने घटना के एक-एक बिंदु पर बारीकी से जानकारी जुटायी और मामले में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। विदित हो कि फतेहपुर की लेहंड़ा टोला निवासी अविवाहित साधु दूबे ने 10 बीघा जमीन सन 2014 में गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव को बैनामा कर दिया था। जिसका खारिज दाखिल 2017 में हो गया था। खानगी बटवारा ना होने के कारण साधु दुबे के भाई सत्य प्रकाश दुबे को यह बात नागवार लगी और उन्होंने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी। उसी समय से प्रेम यादव के साथ उनका विवाद चल रहा था। सोमवार को प्रेम यादव सत्य प्रकाश दुबे के घर गए। जहां दोनों में विवाद होने लगा। इस बीच प्रेमचंद यादव की हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही प्रेमचंद यादव के परिजनों ने प्रतिशोध में सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर पांच लोगों को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। दबंगों ने 8 वर्षीय अनमोल को भी नहीं बख्शा। उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया। अनमोल का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और वह जीवन और मौत से जूझ रहा है। सुबह 7:30 बजे हुई इस घटना की खबर मिलते ही जिले से लेकर पूरे प्रदेश में तहलका मच गया। गांव में चीख पुकार के बीच मातम छा गया तो वहीं कुछ ही देर में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों की धमक गांव में बढ़ गई। देखते ही देखते लगभग आधे दर्जन थानों की फोर्स लगा दी गई और चप्पे चप्पे पर पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया। पुलिस व प्रशासन के लोग सभी शवों का पोस्टमार्टम करा रहे हैं। गांव में तनाव का माहौल है और एक के बदले पांच जान लेने की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List