
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती
On
मिल्कीपुर अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज दो अक्टूबर को तहसील क्षेत्र के सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई जा रही है। दोनों महापुरुषों की जयंती का कार्यक्रम सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेज विश्वविद्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पार्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
मिल्कीपुर तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दोनों महापुरुषों को पुष्प अर्पित किया इस मौके पर तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह समेत तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में थाना कोतवाली इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह थानाध्यक्ष खंडासा मनोज यादव ने भी थाना परिसर में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। तथा पुलिसकर्मियों ने उनके सत्य व अहिंसा के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी अर्ध सरकारी विद्यालयों में बड़े हर्षोल्लास के साथ दोनों महापुरषों की जयंती पर विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रभात फेरी निकल गई। इतना ही नहीं परिषदीय विद्यालयों में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। सीएचसी खण्डासा ,मिल्कीपुर, हैरिंग्टनगंज के अधीक्षको ने पुष्प अर्पित किया इसी क्रम में सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज परिसर में अस्पताल के सीएमएस डॉ रजत चौरसिया व डाक्टरों द्वारा दोनों महापुरुषों पर पुष्प अर्पित किया गया ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में भी कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों व डाक्टरों ने पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी, एनएसएस के छात्र उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

30 Nov 2023 21:31:41
स्वतंत्र प्रभात। प्रयागराज ब्यूरो। , कहा "मछली पकड़ने के अभियान" पर है ईडी मद्रास उच्च न्यायालय ने यह टिप्पणी करते...
अंतर्राष्ट्रीय

30 Nov 2023 22:34:18
स्वतंत्र प्रभात महराजगंज। भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों से आए दिन बड़े पैमाने पर मुर्गे की तस्करी हो रही है। भारतीय...
Comment List