शतायु मतदाताओं के सम्मान समारोह का आयोजन
अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 01 अक्टूबर 2023 के शुभ अवसर पर शतायु मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद में 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 471 है।
जिसमे विधानसभा वार मतदाताओं की संख्या
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र कटेहरी (277) में 151, टाण्डा (278) में 68, आलापुर (279) में - 67, जलालपुर(280) में 94 तथा अकबरपुर (281) में 91 है।
जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा 05 वृद्ध मतदाताओं राम अवध वर्मा, इंद्रावती, इमिरता देवी, मतीना तथा मोतिना को माला तथा साल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comment List