बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत '’एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' मनाया

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत '’एक तारीख, एक घंटा, एक साथ' मनाया

अंबेडकरनगर। बैंक कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ और कचरा-मुक्त भारत की दिशा में बैंक की प्रतिबद्धता दिखाते हुए साफ सफाई किया। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का मूल थीम "कचरा मुक्त भारत" है।

इस अवसर पर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, अंचल कार्यालय से मुख्य प्रबंधक तारानाथ चौरसिया, अकबरपुर ब्रांच प्रमुख विवेक राय के नेतृत्व में गांधी आश्रम अकबरपुर, बी एन इंटर कॉलेज, अकबरपुर कोतवाली, टांडा मंदिर, पैकौलिया गांव में एक साथ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्‍या में बैंक कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, बैंक ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अनुरूप अपने आस-पड़ोस की साफ- सफाई को प्रोत्‍साहित करने के लिए शहरी और ग्रामीण भारत के 69 अग्रणी जिलों में स्थित 345 केंद्रों पर स्वच्छता और सफाई की व्यवस्था से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर याद करने के साथ "एक तारीख एक घंटा एक साथ" अभियान के तहत बड़ौदियन्स ने बड़ी संख्या में इस नेक कार्य में योगदान दिया और स्वच्छता के माध्यम से समृद्धि लाने वाले मिशन को पूरा करने के लिए इसमें स्वेच्छा से बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एलडीएम विमल कुमार गुप्ता ने बताया कि  "बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हाल ही में अपना "बड़ौदा अर्थ - एक हरित ग्रह हेतु बैंकिंग (बैंकिंग फॉर ए ग्रीनर प्लैनेट)" कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया है, जो हमारे पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और बचाव के प्रयास में बैंक का एक महत्वपूर्ण कदम है।"

 

स्वच्छता पखवाड़ा भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्वच्छता की आदतों पर ध्यान केंद्रित कराना है। वर्ष 2023 स्वच्छ भारत मिशन का 9वां वर्ष है। इसमें श्रमदान (स्वयंसेवा) और जन भागीदारी (सार्वजनिक भागीदारी) के माध्यम से उन्‍नत स्वच्छता पर अधिक जोर दिया जा रहा है। स्वच्छता अभियान बाजारों, रेलवे पटरियों, जल निकायों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों जैसी सार्वजनिक स्‍थानों की सफाई में प्रत्‍येक क्षेत्र के नागरिकों से शामिल होने का आह्वान करता है।
इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारी, विभिन्न शाखा प्रमुख व जन सामान्य ने अपना सहयोग दिया।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|