श्री राम कथा के दौरान धूमधाम से मनाया गया श्री राम लला का जन्मोत्सव, खुशी से झूम उठे भक्तगण
राम लला के जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
स्वतंत्र प्रभात
जयसिंहपुर तहसील के सराय नौरंग बिरसिंहपुर में पूज्य संत बाबा दयारामदास जी महाराज के सानिध्य में चल रही भव्य संगीतमयी श्री राम कथा के पांचवें दिन कथावाचक पं चन्द्रदेव महाराज ने पार्वती जी की विदाई का भावपूर्ण वर्णन किया। बेटी की विदाई का प्रसंग सुन श्रोताओं के आंखों में आंसू आ गए।
तत्पश्चात कथावाचिका सुनीता शास्त्री जी ने भगवान राम के जन्म की कथा का वर्णन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। झांकी के माध्यम से भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिससे भक्तगण जय श्री राम का नारा लगाते हुए नाचने लगे। बच्चों ने जन्मोत्सव के दौरान पांडाल को गुब्बारों और झलरियों से सजाकर लोगों का मन मोह लिया। अंत मे मिठाईयां भी बांटी गई।
श्रीराम कथा के दौरान भाजपा नेता एवं समाजसेवी अवधेश प्रताप सिंह , बाबा संदीप श्रीवास्तव, प्रदीप दूबे जी ने बाल स्वरूप भगवान की आरती उतारकर विधिवत पूजन किया।
कथा पांडाल में मौजूद सभी भक्तगण खुशियों से झूम उठे। इसी दौरान कुसुम सिंह, सुमन, माला, पूजा ,सीमा , राजेश्वरी , अशोक सिंह, अनिल सिंह,सोनू,दिलीप, शोभित सिंह, शनि सिंह, आशाराम ने भी बाल स्वरूप भगवान का पूजन किया।
इस मौके पर क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों भक्तगण तथा माताएं बहनें उपस्थिति रही।

Comment List