नव विवाहिता के पिता ने ससुराली जनों पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने पति सास ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा किया दर्ज
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गौंदा मुअज्जम नगर के मजरे नत्था खेडा निवासी सुमित की पत्नी रेनू ने बीते शनिवार देर शाम कमरे के अंदर बेड के ऊपर से चढ़कर साड़ी के सहारे छत में लगी बल्ली से लटककर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को मृतक रेनू के पिता मुराली ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए रेनू के पति सास व ससुर पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने और दहेज के लिए हत्या करने की तहरीर दी। पुलिस ने रेनू के पिता की तहरीर पर तीन लोगो पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार रहीमाबाद क्षेत्र के खडौहा गांव निवासी मुराली ने अपनी बेटी रेनू की शादी लगभग सात माह पूर्व नत्था खेड़ा निवासी भगवानदीन के पुत्र सुमित के साथ की थी। शादी के बाद से ही रेनू के पति सास ससुर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे और रेनू की विदाई तक नहीं की। बीते शनिवार को रेनू के ससुराल से फोन पर सूचना दी गई कि उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। मुराली ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को दहेज को लेकर मार दिया गया है।
Comment List