कलेक्ट्रेट के दो लिपिक ने किया महिला से फर्जीवाड़ा, कराया जमीन का बैनामा; जान से मारने की दी धमकी

कलेक्ट्रेट के दो लिपिक ने किया महिला से फर्जीवाड़ा, कराया जमीन का बैनामा; जान से मारने की दी धमकी

पीलीभीत बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कटकवारा निवासी गेंदावती ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि सदर तहसील के गांव चिड़ियादाह में उनके पिता की जमीन है। जिसकी एकमात्र वारिस वह तथा उसकी बहन लीलावती है। गांव के जयराम काफी समय से उस जमीन पर खेती कर रहे हैं। पिता की मृत्यु के उपरांत जयराम के फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन की विरासत अपने नाम करा ली।
 
पीलीभीत में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। यहां कलेक्ट्रेट में तैनात दो लिपिकों ने फर्जीवाड़ा करके एक महिला की जमीन का बैनामा करा लिया। अब जमीन पर कब्जा करने के प्रयास करते हुए पीड़ित महिला को धमकाया जा रहा है। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।
 
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कटकवारा निवासी गेंदावती ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि सदर तहसील के गांव चिड़ियादाह में उनके पिता की जमीन है। जिसकी एकमात्र वारिस वह तथा उसकी बहन लीलावती है। गांव के जयराम काफी समय से उस जमीन पर खेती कर रहे हैं। पिता की मृत्यु के उपरांत जयराम के फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमीन की विरासत अपने नाम करा ली।
 
विभाग पर लग रहे आरोप।
इस मामले को लेकर इसका मुकदमा उप जिलाधिकारी (सदर) के न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमे के दौरान ही कुछ लोगों ने जमीन का दाखिल खारिज अपने नाम करा लिया। इस फर्जीवाड़ा में कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक ज्वाला प्रसाद ने अपनी पत्नी कुमकुम गंगवार व रेनू तलवार ने फर्जी दस्तावेज से जमीन का बैनामा करा लिया। इस फर्जीवाड़ा में ज्वाला प्रसाद व दूसरे कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक अश्वनी राजा की राजस्व विभाग में अच्छी पकड़ है। उन्होंने अपनी प्रशासनिक पकड़ का फायदा उठाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
 
महिला को है जान का खतरा।
महिला का कहना है कि उसे इन लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। जब भी वह अपने खेत पर जाती है तो गुंडे किस्म के लोग वहां पहुंच जाते हैं। ग्राम प्रधान का पुत्र यासीन कादरी गुंडा एक्ट में निरुद्ध हो चुका है। कलेक्ट्रेट के दोनों लिपिक उसे संरक्षण दिए हुए हैं। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम (सदर) को जांच सौंपी है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel