भदोही में निषाद पार्टी की एक बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पर पुनर्विचार की मांग
On
भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के चकपड़ौना में निषाद पार्टी और राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के तरफ से रविवार को जन चेतना एवं सशक्तिकरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर निषाद पार्टी के तरफ से लिये जा रहे कुछ फैसलों पर सवाल उठाकर सभी को एकजुट करने की बात की गई। जहां पर विभिन्न मांग भी गई। पार्टी के पदाधिकारी ने कहा कि केवल कुछ कार्यकताओं की बात सुनी जा रही है बाकी लोगों का कोई वेल्यू नही है।
यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद चाहते है हमारी बात सुनना जरूरी है। क्योकि जब हमारी बात की कही सुनवाई नही होगी तो संगठन या पार्टी का क्या मतलब है? कहा कि कुछ दिन पहले अन्य का नाम जारी हुआ लेकिन कुछ देर बाद ही दूसरे का नाम जारी हो गया। पार्टी की नियत और नीति का विरोध करना जरूरी है। वक्ताओं ने कहा कि यदि निषाद पार्टी के मुखिया डाॅ संजय निषाद कार्यकताओं के बात को नजरअंदाज करेंगे तो यह निषाद पार्टी के लिए भविष्य में सही नही है।
कुछ पदाधिकारियों ने तो नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद के नाम पर भी नाराजगी जाहिर किया और आरोप लगाया कि केवल कुछ लोगों की मिलीभगत और सह पर इस तरह का कार्य हुआ। चेतना कार्यक्रम में निषाद पार्टी से जुड़े भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। भदोही निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के कहने पर डन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर कार्यकर्ताओं के काफी प्रयास के बाद मै भी कार्यक्रम में शामिल हुआ।
राधेश्याम निषाद ने कहा कि जिस तरह मेरा कार्यकाल पूरा हुए बिना किसी दूसरे को जिम्मेदारी मिल गई इसका दुख है लेकिन पार्टी का जो फैसला है उसका कोई व्यक्तिगत विरोध नही है लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ रहना भी जरूरी है।
इसलिए केन्द्रीय नेतृत्व से आग्रह है कि कार्यकर्ताओ के हितों को ध्यान में रखकर फैसला करें। कार्यक्रम में देखा गया कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद को लेकर कई वक्ता नाराजगी भरे बयान भी दिये। तथा सभी ने सामूहिक रूप से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद से सही फैसला लेने की मांग की। तथा राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद ने अपनी दस सूत्रीय मांग में भदोही के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद की नियुक्ति को लेकर पुनर्विचार करने की मांग की। इस मौके पर सुशील निषाद, अवधेश केवट, रामशिरोमणि बिन्द, रामराज निषाद, सत्य प्रकाश बिन्द, सरिता बिन्द समेत भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List