विद्यालय प्रबंधक महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

विद्यालय प्रबंधक महासंघ के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

लखनऊ

शनिवार को अतुल्या ग्रुप ऑफ एजुकेशन के मोहन रोड स्थित काकोरी ब्लाक के विद्यालय प्रबंधक महासंघ के पदाधिकारी की बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन के विस्तार हेतु व विद्यालय संचालकों की चल रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया

जिसमें विद्यालय प्रबंधक महासंघ के संरक्षण केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय कौशल किशोर जी द्वारा वीडियो कॉल पर प्रबंधकों की समस्याओं के निराकरण हेतु वार्तालाप की गई जिसमें माननीय मंत्री ने प्रबंधकों की समस्याओं सुनते हुए उनके निराकरण हेतु हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित विद्यालय प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष अतुल करन यादव ने विद्यालय महाप्रबंधक महासंघ संगठन के विस्तार हेतु व विद्यालय संबंधित चल रही समस्याओं हेतु प्रबंधक गणों के साथ हर स्थिति में खड़े रहने का वादा किया बैठक में संख्या महामंत्री राजेंद्र लहरी प्रवक्ता,मीडिया प्रभारी लेखपाल यादव, सचिन राम रावत जिला अध्यक्ष, विमलेश जिला मंत्री,अनंत कुमार चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष,सुनील दास उपाध्यक्ष, वर्षा सचान व बड़ी भारी संख्या में प्रबंधक उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|