नवीन मंडी समिति तुलसीपुर में ध्वस्त दिखा सफाई व्यवस्था 

नवीन मंडी समिति तुलसीपुर में ध्वस्त दिखा सफाई व्यवस्था 

सचिव व ठेकेदार के मिलींभगत से चल रहा भ्र्ष्टाचार का खेल 

बलरामपुर/तुलसीपुर-

एक तरफ सरकार स्वक्ष भारत मिशन अभियान को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा मना विभागीय जिम्मदार खुद मिया मिट्ठू बने हुए है । जबकि अगर दावों के साथ जमीनी सच्चाई की बात की जाय तो यह मौसम सिर्फ कागजो में गुलाबी है बाकी धरातल पर जो तस्वीर उभर कर आरही वह झूठे दावों की सच्चाई बताने के लिये पर्याप्त है। और अगर विकास खण्डों के सफाई कार्य की भौतिक जांच निस्पक्ष ढंग से हो जाये तो न जाने कितनों की टोपी उतरना निश्चित है।

IMG-20231001-WA0011

ताजा मामला तहसील तुलसीपुर के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में बने किसान मंडी समिति की है जंहा सफाई व्यवस्था को लेकर ठेकेदार भी है सफाई कर्मी भी है उसके बाद सफाई का यह आलम कि स्वक्षता भी शर्मसार हों जाये ।मंडी समिति में हाल तो यह है कि जगह जगह कूड़े और कचरे का ढेर लगा हुआ है जिसके दुर्गंध से स्थानीय व्यापारियों का बुरा हाल तो वही मंडी आने वाले व्यापारियों और किसानों के लिए मंडी नही नर्क बना हुआ है तो वही स्थानीय लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है । वही मंडी समिति के जिम्मेदार अधिकारी सचिव के कार्यशैली पर बड़े सवाल उतपन्न हो रहे है जो जांच का विषय है ।IMG-20231001-WA0005

Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला  Read More Haryana: हरियाणा में शिक्षकों के लिए खुशखबरी, अब आसानी से बदल सकेंगे जिला

कृषि उत्पादन मंडी समिति तुलसीपुर में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर केदारनाथ कश्यप ने बताया कि मैं क्या करूं जब मंडी समिति सचिव ओम प्रकाश शुक्ला नहीं चाहते हैं कि व्यवस्था सही हो । जबकि ठेकेदार को टेंडर में चार कर्मचारियों की लिखा पढ़ी दर्ज की गई परंतु एक ही कर्मचारी काम करता है। जबकि मंडी समित तुलसीपुर द्वारा चारों कर्मचारियों का पैसा भुगतान करने की बात सामने आ रही है ।लेकिन व्यापक भ्रष्टाचार के चलते नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति तुलसीपुर कूड़े का ढेर बन चुका है जहां देखो वहां गंदगियां फैली हुई हैं। IMG-20231001-WA0010

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

इस संबंध में जब सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति के मोबाइल पर फोन किया गया तो उनका फोन बंद मिला। व्यापारियों ने बताया कि हम लोग इसकी शिकायत सभापति उपजिला अधिकारी तुलसीपुर से करके मंडी समिति को स्वच्छ एवं सुंदर कराए जाने का प्रयास करेंगे। 

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

IMG-20231001-WA0005

 वही अगर सूत्रों की बात की जाय तो कृषि उत्पादन मंडी समिति के सफाई ठेकेदार यह कहते घूमते हैं कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता । वही मंडी समिति के सफाई ठेकेदार का कहना है कि चाहे जिससे कहो हम अपने मनमाने तरीके से ही काम करेंगे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel