मैंने धरातल को मजबूती प्रदान करने का रास्ता चुना : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संवाद कर आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम टीम को किया प्रोत्साहित
On
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में मौजूद रहे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल
कुशीनगर।
श्रेष्ठ भारत, विकसित भारत व पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के उदय के उद्देश्य से संचालित आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम के दृष्टिगत नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम से ब्लॉक एस्पिरेशनल से इंस्पिरेशनल करने का लक्ष्य है। उन्होंने आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम पोर्टल चैंपियंस आफ चेंज का बटन दबाकर शुभारंभ भी किया।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसे सांसद विजय कुमार दुबे, कसया विधायक पीएन पाठक, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश राय, हाटा विधायक प्रतिनिधि के रूप में ब्लॉक प्रमुख सुधीर राव, अतिथियों ने देखा। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र,चाभी वितरण, बाल विकास विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड योजना,के दो लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना के दो लाभार्थियों स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
भारत मंडपम में आयोजित सबकी आकांक्षाएं, सबका विकास संकल्प सप्ताह का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद बरेली के आकांक्षात्मक ब्लॉक शाहपुर बहेड़ी के कंपोजिट विद्यालय की शिक्षिका रंजना अग्रवाल से वर्चुअल माध्यम से वार्ता की। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के आकांक्षात्मक ब्लॉक मनकोट के पशुधन अधिकारी डॉ0 साजिद अहमद व मेघालय के ब्लॉक रेशुबेलपुरा के निवासियों व संगीत समूह के प्रतिनिधियों से वार्ता की। सभी का उत्साहवर्धन किया व जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय के ब्लॉक रेशुबेलपुरा के समूह से कहा कि वह संगीत के माध्यम से ग्रामीण विकास की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि मेघालय के घर-घर में संगीत होता है। उन्होंने कहा कि मेघालय का काजू व हल्दी प्रसिद्ध है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह कार्यक्रम जी-20 सम्मिट से कम नहीं है। सरकार संकल्प से सिद्धि की ओर अग्रसर है।
सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षात्मक लाभ को कैसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाए क्या इससे संपूर्ण उत्तर प्रदेश का विकास हो पाएगा,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर कहा गया था कि 75 जनपदों के अमृत सरोवरों का उद्धार करेंगे, आज उसका परिणाम हम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकासखंड विशुनपुरा को प्रथम स्थान पाकर सभी योजनाओं से परी पूर्ण करने की कार्यवाही अंतिम दौर में है उसी से प्रेरणा लेकर अन्य विकास खण्डों को भी विकास की ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया जाए।उन्होंने कहा कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश अगली पंक्ति में खड़ा नहीं हो सकता।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में जन भागीदारी आवश्यक है जनमानस की अपेक्षाएं पूर्ण करने में सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास के आधार पर कार्य करना होगा, आम जनता की भागीदारी होगी तभी हम कुछ कर पाएंगे।
विधायक कसया पीएन पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तरक्की पथ पर अग्रसर है वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार आम आदमी के जीवन उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से निवेदन किया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड में शीघ्र प्रयास कर जो भी कमियां रह गई हैं उसे पूर्ण करा लिए जाएं।
मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंड से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई ।उन्होंने बताया कि आकांक्षात्मक विकास खण्ड विशुनपुरा में सभी विभागों द्वारा कैंप का आयोजन किया जाना है जिसके अंतर्गत जो भी कमियां रह गई हैं उसे पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, नगर पालिका परिषद पड़रौना अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख हाटा सुधीर राव, पीडी, बीएसए, डीएसओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 13:20:17
8th Pay Commission: भारतीय रेलवे आने वाले समय में आठवें वेतन आयोग से बढ़ने वाले वेतन बोझ को संभालने की...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List