संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने पुलिस को दी हत्या की तहरीर

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत परिजनों ने पुलिस को दी हत्या की तहरीर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।युवक की मां ने हत्त्या की आशंका जताते हुये पुलिस को तहरीर देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। जगदीशपुर गांव के इंद्रकुमार  बीते शुक्रवार को शाम लगभग चार बजे शराब के नशे में घर पहुंचा वह कुछ देर बाद अपनी तबीयत बिगड़ती देख सोसाइट नोट लिखकर माता को दे दिया और बताया कि हमारे साथ धोखा किया गया है।
 
मृतक युवक की माँ राम कुमारी ने बताया कि बेटे ने एक कागज पर पड़ोसी मजरे कल्याणपुर के बलराम का नाम लिखकर हमे दिया और कहा कि हमारे साथ उन्होंने धोखा किया है। मुझे कुछ हो जाये तो वही इसके जिम्मेदार है। इसके कुछ देर बाद बेटे के मुंह से झाग निकलने लगा । परिजनों ने एम्बुलेंस के लिये फोन किया जब तक एंबुलेंस आती बेटे की मौत हो चुकी थी।
 
पुलिस को सूचना देकर बेटे का लिखा पत्र देते हुए कल्याणपुर निवासी बलराम के नामजद तहरीर देकर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाई की मांग की है। मृतक के तीन बेटियां व एक बेटा है। इस संबध में माल प्रभारी निरीक्षक शमीम खां ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|