
रेलवे छह ट्रेनों के समय में करेगा बदलाव
अलीगढ़,। रेलवे ने एक अक्तूबर से ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इसमें अलीगढ़ स्टेशन से जाने वाली छह ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी संख्या 14163 प्रयागेराज मेरठ सिटी एक्सप्रेस ट्रेन अब 02ः35 पर अलीगढ़ आएगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद 2ः40 पर रवाना होगी।
मगध एक्सप्रेस के समय को एक घंटा बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस 09ः05 पर आकर दो मिनट के ठहराव के बाद 09ः07 पर गंतव्य के लिए रवाना होगी। गाड़ी संख्या 22431 मगध एक्सप्रेस रात 10ः05 पर अलीगढ़ आएगी। दो मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य के लिए रवाना होगी।
उंचाहार एक्सप्रेस रात 11ः30 पर आकर पांच मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी। गाड़ी संख्या 10414 फरक्का एक्सप्रेस 12ः15 पर आकर 12ः20 बजे रवाना होगी। आम्रपाली एक्सप्रेस शाम 7ः35 पर आकर 7ः37 पर रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 04156 मेमू स्पेशल टूंडला -गाजियाबाद अलीगढ़ में अपने निर्धारित समय से पांच मिनट पहले पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद गंतव्य को रवाना होगी।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List