KGF Chapter- 3 का इंतज़ार करने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए रिलीज़ डेट 

KGF Chapter- 3 का इंतज़ार करने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए रिलीज़ डेट 

साउथ सुपर स्टार यश की मच अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 3 के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। केजीएफ चैप्टर 3 का लेटेस्ट अपडेट आ गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। केजीएफ सीरीज ने यश की फैन फॉलोइंग को कई गुना बढ़ा दिया था। केजीएफ सीरीज को होम्बले फिल्म्स ने निर्मित किया था। केजीएफ सीरीज में बनी है केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 दोनों ही फिल्में बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। इसके बाद फैंस लगातार केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केजीएफ चैप्टर 3 को लेकर अब एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है जिसको जानकर फैंस बेहद खुश है। केजीएफ चैप्टर 3 की रिलीज से जुड़ी जानकारी निर्माताओ ने साझा की है।

माना जा रहा है कि केजीएफ चैप्टर 3 की शूटिंग अगले वर्ष से शुरू हो सकती है। बता देगी केजीएफ चैप्टर 3 का ऐलान निर्माता ने केजीएफ चैप्टर 2 की सफलता के बाद कर दिया था। अब अपडेट आया है कि केजीएफ चैप्टर 3 वर्ष 2025 में सिनेमाघर में लग सकती है।

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक यश स्टार केजीएफ 3 की रिलीज डेट वर्ष 2025 के मध्य या फिर 2025 के अंत में हो सकती है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि होम्बले फिल्मस ने फैसला किया है कि हर वर्ष एक बड़ी फिल्म को रिलीज करेंगे। इस कड़ी में इस वर्ष के अंत में यानी दिसंबर में प्रभास स्टारर सलार को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इसके बाद वर्ष 2025 में केजीएफ 3 को रिलीज किया जाएगा।

कन्नड स्टार यश की फिल्म केजीएफ 1 और केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर बहुत सफल फिल्म साबित हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 1 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 185.24 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 238 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 ने भारत में 859.7 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1215 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में देखना है कि केजीएफ चैप्टर 3 बॉक्सऑफिस और वर्ल्डवाइड कितने रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होती है।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।