तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने ED को किया चैलेंज

तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने ED को किया चैलेंज

तृणमूल कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी विवादों के घेरे में हैं. स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें तलब किया है. इस मामले में पूछताछ के लिए बनर्जी को तीन अक्टूबर को पेश होने के आदेश भी दिए हैं. लेकिन, ईडी द्वारा तलब किए जाने के एक दिन बाद ही उन्होंने कहा है कि वह तीन अक्टूबर को नई दिल्ली में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें कोलकाता स्थिति अपने ऑफिस में पेश होने के आदेश दिए हैं. तृणमूल कांग्रेस के नेता ने किसी का नाम लिए बिना प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी और कहा कि यदि वे उन्हें रोक सकते हैं, तो रोक कर दिखाएं. बनर्जी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर यह जानकारी दी है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पश्चिम बंगाल को उसके अधिकारों से वंचित रखने के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें और पश्चिम बंगाल के लोगों को उनका मौलिक अधिकार से दूर नहीं कर सकती है. उन्होंने आगे लिखा, “मैं दो और तीन अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाऊंगा. यदि मुझे रोक सकते हो, तो रोक लो.

नई दिल्ली में आयोजित होने वाली तृणमूल कांग्रेस की रैली पर पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि निर्धारित रैली को बाधित करने की भारतीय जनता पार्टी ने यह चाल चली है. बता दें कि बनर्जी, पार्टी पार्टी के अन्य सांसदों और विधायकों के साथ दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर,राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं Read More हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं

वहीं, गांधी जयंती के अगले दिन तृणमूल पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से भी मुलाकात करेगा. बताया जा रहा है कि गिरिराज सिंह के समक्ष पार्टी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कार्यक्रम के तहत बकाया राशि जारी न करने का मुद्दा उठा सकती है.

Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत, सरकार हर महीने देगी 3500 रुपये

 

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक  Read More सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel