कुमारगंज में निकला बाराबफात का जुलूस, जगहे जगहें हुआ स्वागत, अकीदतमंदों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

कुमारगंज में निकला बाराबफात का जुलूस, जगहे जगहें हुआ स्वागत, अकीदतमंदों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

अयोध्या।मदरसा अल जामिअतुल हबीबियां की ओर निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में हजारों लोग शामिल हुए। सड़कों पर जनसैलाब दिखाई दिया। जुलूस में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया। मिल्कीपुर के नगर पंचायत कुमारगंज में जामिअतुल हबीबियां की ओर से बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के मौके गुरुवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया। 
गुरूवार सुबह नौ बजे मदरसा अल जामिअतुल हबीबियां मदरसा बवां में नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह छोटू ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस में सबसे मस्जिद व मदरसे के मौलाना रफीउल्ला कारी वारिस अली,  मौलवी अजीम उल्ला, हाफिज मुजफ्फर हुसैन, हाफिज जुनेद रजा,आजाद हुसैन, मौलाना रज्जब अली चल रहे थे। हजारों लोग पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल के नारे लगाते हुए चल रहे थे।जुलूस बवां बाजार,बवां गांव, अखण्ड नगर,शिव नगर, कस्बा कुमारगंज,खंण्डासा मोड़, शिवनाथपुर  होते हुए पुनः बवां की तरफ कूच कर गया। बवां बाजार मस्जिद के पास स्थित मदरसे में जुलूस का समापन किया गया।मौलाना रफीउल्ला कारी वारिस अली ने बताया कि पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जुलूसे  मोहम्मदी बड़े ही अदबों-एहतेराम के साथ निकाला जाता है।
सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे। जुलूस के चलते रूट डायवर्जन होने से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हुई है। कुमारगंज बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय ने जुलूस में शामिल सभी लोगों को अपने आवास के सामने सूक्ष्म जलपान कराया, इतना ही नहीं मार्ग पर जगहे जगह पर लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को जलपान भी कराया जाता रहा। जुलूस में सगीर अहमद, यासीन, मुनव्वर, पिंटू, सपा जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल, कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, मोनू सिंह सहित बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम जुलूस में शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel