नगर पंचायत में दलाली प्रथा को समाप्त करेगा सभासद संघ
देवरिया के मदनपुर में लामबंद हुए सभासद
रूद्रपुर, देवरिया। सरदार भगत सिंह की जयंती के पावन अवसर पर नगर पंचायत मदनपुर में सभासदों ने अपनी एक जुटता दिखाते हुए "सभासद संघ " का गठन किया। नगर पंचायत मदनपुर में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। सिर्फ राज्य वित्त के धन का बंदर बाट किया जा रहा है। ऐसी शिकायतें सभासदों के द्वारा की जा रही हैं। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर लामबंद सभासदों ने " सभासद संघ "की नीव रखी है। सभासद संघ भय, भ्रष्टाचार और दलाली प्रथा के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद और आंदोलन करने की बात कह रहा है। सभासदों ने बैठक कर संघ का चुनाव किया। जिसमें प्रियेश शुक्ल को अध्यक्ष, संत राज यादव व राशिद खान को उपाध्यक्ष,शैलेश यादव को महामंत्री,सुग्रीव व जय प्रकाश राजभर को मंत्री,रूपेश कुमार को संगठन मंत्री, दिग्विजय नाथ को कोषाध्यक्ष तथा राकेश चौहान और पिंटू कुशवाहा को मीडिया प्रभारी चुना गया। बैठक के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रियेश शुक्ल ने कहा कि सभासदों को संगठित होकर सभासद संघ के लिए कार्य करना है। सभासदों की एक जुटता ही संगठन की ताकत है। संगठन जनहित के मुद्दों को उठाता रहेगा और भय भ्रष्टाचार व दलाली प्रथा के ख़िलाफ़ मजबूती से आवाज उठाता रहेगा।

Comment List